अपकमिंग OTT रिलीज मूवी
OTT पर रिलीज होने वाली कुछ बड़ी मूवी जो की इंडियन सिनेमा की बहुत बड़ी मूवी होने वाली है और इन सारे मूवी में एक्शन ड्रामा और कॉमेडी से सीन भरी पड़ी है।
1. ग्लैडीएटर 2
ग्लैडीएटर 2 कुछ दिनों पहले 15 नवंबर को सिनेमा घर में रिलीज हुआ था इस मूवी में ड्रामा और एडवेंचर भर भर के देखने को मिलेंगे आपको और इस मूवी के बारे में हम बताने वाले हैं कि ओटीपी कब आएगा। और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस दिया था। और इस मूवी का काफी सारे लोगों को इंडियन ओटीटी रिलीज का इंतजार था, और इंतजार खत्म हुई इस मूवी को इंडिया में रिलीज किया जाएगा ओटीटी पर इस मूवी को 1 जनवरी पर रिलीज किया जाएगा ।
GLADIATOR 2 is Hamlet as a Roman political opera, a brutal bloody battle of power and corruption with performances possessing an emotional weight of movie stardom. I can’t believe Ridley pulled this off and its one of the few modern blockbusters that actually looks GOOD visually. pic.twitter.com/DOr96n62AW
— Jillian🫧 (@JillianChili) October 19, 2024
2.कहाँ शुरू कहाँ खत्म
कहाँ शुरू कहाँ खत्म मूवी का टीवी रिलीज अपडेट यह मूवी टीवी पर कब मिलेगी देखने के लिए और इस मूवी को इस साल थिएटर में रिलीज किया गया था, 20 सितंबर को जोकि अब ओटीटी पर रिलीज होगा 19 जनवरी दोपहर की 1 बजे इस मूवी मे रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी है।
🤣🤣 “Kahan Shuru Kahan Khatam” movie dekh k bilkul maza nhi aya pic.twitter.com/miG5InJr99
— H. (@Haideriem) September 22, 2024
3. मोआना 2
मोआना 2 एक फैमिली एडवेंचर मूवी है जो की बॉक्स ऑफिस में तगड़ा कलेक्शन किया लेकिन ऑडियंस को ओटीटी रिलीज का इंतजार है जो कि जल्द आने वाली है, और इस मूवी को जनवरी मंथ के लास्ट में (BOD) पर अमेजॉन के प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी जो की रैड पर देखने को मिलेगा। और बाद में डिजनी हॉटस्टार पर फरवरी के लास्ट में इंडिया में देखने को मिल जाएगी।
ตัวอย่างใหม่ #Moana2 โมอาน่าได้เจอกับคุณยายด้วย!!!
เข้าโรง 27 พยนี้ pic.twitter.com/I88RRNlZwh
— ประโยคจากหนังที่ฝังหัว (@MVDeepQuotes) August 10, 2024
4. I Want to Talk
मूवी रिलीज हो लेकिन बॉलीवुड का नाम नही ऐसा हो नहीं सकता बॉलीवुड के मूवी I Want to Talk ke मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया लेकिन वह ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। और इस मूवी में मेन रोल में अभिषेक बच्चन देखने को मिलेंगे आपको इस मूवी को प्राइम वीडियो पर (BOD) के साथ मिलेगा 3 जनवरी को देखने को मिल जाएगी, और इस 17 जनवरी को ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ देखने को मिल जाएगा।
I’m so excited to watch “I want to Talk” by Shoojit Sircar. pic.twitter.com/pA1wZV2SDe
— Chaitanya. (@illusionistChay) November 11, 2024
5. पुष्पा 2
पुष्पा मूवी रिलीज हुआ था इसी महीने 5 दिसंबर को जो की बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था लेकिन ऑडियंस के इंतजार में ओटीटी रिलीज का टाइम आ चुका है, और यह मूवी हिंदी लैंग्वेज में सबसे ज्यादा पैसे कमाने में बहुत आगे हैं , और इस मूवी का ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा जो की साउथ इंडियन लैंग्वेज में रिलीज होगा अगर कि आप हिंदी में देखना चाहते हैं तो आपके इंतजार करना पड़ेगा 30 जनवरी तक जो की नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगा हिंदी लैंग्वेज में।
#Pushpa2 will rule cinemas from 15, August 2024.
Allu Arjun | Sukumar | DSP. pic.twitter.com/mTcIPdaBGo
— LetsCinema (@letscinema) September 11, 2023