रेलवे ग्रुप ( RRB) के ग्रुप डी के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं 23 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं और याद रहे आवेदन रेलवे ग्रुप के (RRB)ऑफिसियल वेबसाइट पर होना चाहिए। लेवल 1 के तहत ग्रुप डी के पदों में 32438 रिक्त पदों पर भारती की जाएगी ।
सिलेक्शन प्रोसेस,
उम्मीदवारों का संरक्षण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मैं उनके प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा। डीबीटी के लिए प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।
कुल पदों की संख्या,
- प्वाइंटमैन-B = 5, 058 पद
- असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) = 799 पद
- असिस्टेंट (ब्रिज)= 301 पद
- ट्रैक मेंटेनर Gr. IV इंजीनियरिंग= 13,187 पद
- असिस्टेंट P-Way= 257 पद
- असिस्टेंट (C&W)= 2,587 पद
- असिस्टेंट TRD इलेक्ट्रिकल= 1, 381 पद
- असिस्टेंट (S&T) S&T= 2, 012 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)= 420 पद
- असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)= 950 पद
- असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)= 744 पद
- असिस्टेंट TL & AC= 1041 पद
- असिस्टेंट TL & AC (वर्कशॉप)= 624 पद
- असिस्टेंट (वर्क
- शॉप) (मैकेनिकल)= 3,077 पद