चीन में एक नया वायरस(HMPV) का प्रकोप : क्या एचएमपीवी भारत में फैल सकता है ,

क्या एचएमपीवी भारत में फैल सकता है ,

चीन में एक नई वायरस का प्रकोप इतना तेजी से बढ़ रहा है इस वायरस का नाम एचएमपीवी है इसको रोकना नामुमकिन हो गया है। बताया जा रहा है कि इसके लक्षण कोविद-19 जैसे ही है जिसमें खांसी जुखाम बुखार जैसे लक्षण है। विशेष रूप से 14 वर्ष से कम बच्चों को यह बहुत तेजी से ग्रसित कर रहा है। लेकिन भारत में अभी तक एचएमपीवी वायरस का कोई मामला नहीं आया है।

 

चीन भारत और अन्य देश ओं कॉविड-19 के महामारी से उभरे हुए 4 साल से अधिक हुआ था की 2025 में चीन में एक तीन दिन पहले एक नए वायरस के फैलने का दहशत डरा रहा है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस(HMPV) नामक या वायरस चीन में बहुत तेजी से फैल रहा है। सूत्रों के रिपोर्ट के अनुसार देश में यह वायरस फैल रहा है। खासकर उत्रिय प्रांतों में 14 साल से काम के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधित डर के बीच इस बात की अटकलें लगाई जा रही है।

भारतीय स्वास्थ्य एजेंसियों का रिपोर्ट, डरने की कोई बात नहीं,

दिल्ली मेडिकल काउंसलिंग के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण गुप्ता ने बताया कि एचएमपीवी के लक्षण कोविद-19 से काफी मिलते-जुलते हैं। और इस पर कौड़ी नजर रखने की जरूरत है हालांकि कोई घबराने की बात नहीं है लेकिन हमें सावधानियां बर बरतनी जरूरी है।
स्वास्थ सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अधिकारी डॉक्टर अतुल गोयल ने बताया कि इसमें कोई डरने की बात नहीं है लेकिन हमें सावधानियां बरतनी पड़ेगी।
डॉक्टर का कहना है के एचएमपीवी के लिए कोई विशिष्ट एंटीवायरल उपचार नहीं है। इसलिए इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रोकथाम जरूरी है।

 

डॉ गोयल ने कहा कि सर्दियों में आमतौर पर स्वसन वायरस का प्रकोप बढ़ जाता है। जिसके लिए अस्पताल आमतौर परआपूर्ति और बिस्तरों के साथ तैयार रहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जनता से एक बात कहना चाहता हूं कि वह सामान्य सावधानियां बरते जो हम सभी स्वसन संक्रमणों के खिलाफ अपनाते हैं। यदि किसी को खांसी जुखाम है तो कृपया उससे दूरी बना रहे और नाक और मुंह पर तालियां का प्रयोग करें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *