जनवरी 2025 में कौन कौन सी मूवी रिलीज होगी? साउथ और बॉलीवुड की।

 

जनवरी 2025 में कौन कौन सी मूवी रिलीज होगी ?

इस साल का स्टार्टिंग धमाकेदार होने वाला है क्योंकि इस साल में इंडियन सिनेमा के लिए यह महीना बहुत बड़ा होने वाला है, और मैं बताने वाला हूं जनवरी 2025 के अपकमिंग फिल्म के बारे में।

 

1. Game Changer
गेम चेंजर अपकमिंग तेलुगू पॉलिटिक्स ड्रामा मूवी है , इसके डायरेक्टर का नाम है S. Shankar और यह इंडियन सिनेमा की एक बहुत बड़ी तेलुगू मूवी होने वाली है । और यह सिनेमा घर में आने वाली हैं 10 जनवरी 2025 को ।

 

2. Vidaamuyarchi
विदामुयार्ची तमिल लैंग्वेज की एक ऐसी मूवी जो की क्रिया थ्रिलर मूवी होने वाली है, विदामुयार्ची जो की साउथ के जाने वाले कलाकार अजीत कुमार की है और यह फिल्म 10 जनवरी को आने वाली है ।

 

3. Fateh
फ़तेह मूवी जनवरी का सबसे इंटरेस्टिंग मूवी होने वाला है जो की सोनू ससु सुत की तरफ से मूवी आने वाली है जो की ब्रूटल एक्शन ड्रामा हिंदी लैंग्वेज में आने वाली है जिसको डायरेक्शन खुद सोनू सुत ने ही किया है ।और सोनू सूद के साथ और भी एक्टर नजर आएंगे।

 

4 Vishwambhara
विश्वंभरा एक तेलुगू लैंग्वेज की मूवी होने वाली है जो की इस मूवी में फेंटेसी एक्शन ड्रामा होने वाली है ,जिसको डायरेक्शन दिया है Mallidi Vassishta यह तेलुगू के बड़ी मूवी होने वाले हैं और बहुत सारी भाषा में रिलीज होगी और इसका रिलीज डेट है 10 जनवरी 2025

 

5. Veera Dheera
यह एक तेलुगू लैंग्वेज की अपकमिंग फैंटास्टिक मूवी होने वाली है. इसको डायरेक्शन दिया है अर्जुन कुमार और यह एक तेलुगू लैंग्वेज की बहुत बड़ी होने चली है।

 

6. Daaku Maharaaj
डाकू महाराज जनवरी की न्यू मूवी होने वाली है जो की 10 जनवरी के बाद 12 जनवरी को एक तेलुगू लैंग्वेज में मूवी आने वाली है जो की इस मूवी में एक्शन ब्रूटल ड्रामा देखने को मिलेगा। Bobby (KS Ravindra जो रिलीज होने वाली है 12 जनवरी को ।

 

7. Sankranthiki Vasthunam
यह भी फिल्म 2025 की एक्शन ड्रामा कॉमेडी का जो किसके लेखक और डायरेक्टर हैं Anil Ravipudi और यह मूवी एक तेलुगू लैंग्वेज में आने वाली है और रिलीज भी होगी तेलुगू लैंग्वेज में और इस मूवी को 14 जनवरी को रिलीज किया जाएगा सिनेमाघर में

 

8. Azaad
सिंघम 3 मूवी के बाद अजय देवगन की एक नई जानदार मूवी आने वाली है , जिसका नाम है आजाद जो हिंदी लैंग्वेज की एक एक्शन ब्रूटल मूवी होने वाली है और इस मूवी के डायरेक्टर हैं अभिषेक कपूर और इस मूवी के स्टोरी होने वाली है घोड़े पर जिसका नाम है आजाद और बॉलीवुड का बड़ी मूवी होने वाली है ,जो की सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है 17 जनवरी 2025 को ।

 

9.Emergency
Emergency एक पॉलीटिकल मूवी होने वाली है । जो की इमरजेंसी में हमारे प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का रोल करने वाले हैं जो की सिनेमाघर में रिलीज होगी 17 जनवरी को ।

 

10. Indian 3
इंडियन 3 एक तमिल लैंग्वेज की मूवी होने वाली है जो की इंडियन मूवी को ज्यादा पसंद किया गया था ऑडियंस के तरफ से और इस मूवी को ओटीपी पर रिलीज करने की काम हो रहा था लेकिन अब सिनेमा घर में रिलीज होगी जो की 24 जनवरी 2025 को ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *