जयपुर में केमिकल टैंकर फटने से 5 लोग जिंदा जले, 40 से ज्यादा गाड़ियां जाली जानिए क्या है मामला ?

जयपुर में शुक्रवार सुबह करीब 6:00 बजे अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरा हुआ टैंक फटा। जिसमे 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसा और हालत नाजुक अस्पताल में कराया गया भर्ती। टैंकर को एक ट्रक ने मारी थी टक्कर जिसके कारण केमिकल से भरा हुआ टैंकर फट गया और एक विशाल धमाका हुआ जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए। जिसके कारण केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया।

और आसपास खड़ी 40 गाड़ियां भी केमिकल की चपेट में आ गई जिसके कारण जलकर खाक हो गई। और इतनी तेजी से फैला के लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला इस कारण लोग झुलस गए, टैंकर के पीछे चल रही थी एक स्लीपर बस वही हाईवे के किनारे एक मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाका और आज के कारण हाइवे को बंद किया गया।

सूचना मिलते ही ब्लास्ट की जगह फायर ब्रिगेड के 30 से ज्यादा गाड़ियां और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और अन्य मंत्री भी घटना स्तर पर पहुंचकर हादसा की जानकारी ली।

टैंकर ले रहा था यू टर्न तभी हुआ,

जानकारी अनुसार टैंकर जयपुर से अजमेर की तरफ था आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने वापस हो यू टर्न ले रहा था।
इसी दौरान जयपुर से आ रही ट्रक टैंकर से जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण केमिकल ब्लास्ट हुआ। लोगों का कहना था कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ ही पल में सभी गाड़ियां जल के खाक हो गई।
टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरी एरिया में आंख के लगाते दिखाई दे और जो लोग इसमें फंसे थे उनको निकलना मुश्किल हो गया। अजमेर हाईवे पर फिलहाल ट्रैफिक को रोक दिया गया है और लोगों को रेस्क्यू किया गया अभी सभी गाड़ियां हटाई जा रही है।

एक्सीडेंट और आंख के कारण भांकरोटा एरिया के करीब 2 किलोमीटर तक सभी एरिया ट्रैफिक में बंद है, जो गाड़ियां जल गई है उनकी पहचान और गाड़ियों को हाईवे से हटाने की कोशिश की जा रही है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में आग बुझाने के लिए हो रही परेशानी,


केमिकल और गैस के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन वालों को आग बुझाने के लिए हो रही परेशानी रेस्क्यू मेंबर मास्क लगाकर ऑपरेशन में जुटे गए। सुबह करीब 6:00 बजे भांकरोटा एरिया में धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके को सुनकर आसपास के लोग जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *