तुर्की के एक रिसॉर्ट में भीषण आग लगने की वजह से 66 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल

तुर्की के एक रिसॉर्ट
तुर्की के एक रिसॉर्ट का फोटो

तुर्किये मे” ग्रैंड कर्ताल होटल” में भीषण आग आग 66 लोगों से ज्यादा की मृत्यु और 50 से ज्यादा लोग घायल,
तुर्की के एक रिसॉर्ट में लगी आग:

मंगलवार की सुबह 21 जनवरी 2025 को तुर्की के बोलू प्रांत में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। आग लगने से तकरीबन 60 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कई लोग 11 मंजिल से नीचे उतारने के लिए चादरों की रस्सीया बनाकर उतारते हुए दिखे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ हताश छुट्टियां मनाने आए कुछ लोगों ने भीषण आग के डर की वजह से 11 मंजिल से कूदना पड़ा।
जिसके कारण कई लोग घायल हो गए और कई लोगों की मौत हो गई।

इस्तांबुल तुर्की, ग्रैंड कर्ताल होटल:

बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आए दिन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। 30 दमकल की गाड़ियां और 28 एंबुलेंस घटनास्थल पर तुरंत भेजी गई। घटनास्थल पर तकरीबन 243 अग्निशामक कर्मचारी मौजूद थे

तुर्की के एक रिसॉर्ट
तुर्की के एक रिसॉर्ट का फोटो

अधिकारियों ने बताया कि 12 मंजिला या होटल या एक चट्टान के ऊपर बनाया गया था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया किहोटल के ऊपरी 11वीं और 12वीं मंजिलें में आग लगे की वजह से चारों तरफ धुआ और उसमें तारे हुए यात्रियों की की चीख गुज रही थी।

 

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कई लोग की अग्निशमन कर्मचारियों को आने की देरी और दमकल की गाड़ियां आने की देरी की वजह से मौत हो गई। वहां के लोगों ने बताया कि हम लोग के पास आग बुझाने की कोई यंत्र नहीं थे हम शर्मिंदा है कि उनका बचा नहीं पाए। और दमकल की गाड़ियां आने में बहुत देर कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *