ब्रेकिंग न्यूज़ अल्लू अर्जुन के फैन के लिए एक बहुत बड़ा खुशखबरी अल्लू अर्जुन हुए रिहा क्या है मामला ?

पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के वजह से अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में बितानी पड़ी। सुबह 6:30 पर अल्लू अर्जुन रिहा हो गए।अल्लू अर्जुन हाइड्रा के चंचल गुड़ा सेंट्रल जेल में थे। अल्लू अर्जुन जमानत के तौर पर छुट्टी मिल गई है ।

पूरी रात जेल में रहने के बाद आखिरकार अल्लू अर्जुन को आज सुबह( 14 दिसंबर ) सुबह करीब 6:30 बजे जेल से जमानत मिल गई उनके पिता प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के साथ- साथ उनकी ससुर कंचरला चंद्रशेखर अल्लू अर्जुन को रिसीव करने हैदराबाद चंचल गुड़ा सेंट्रल जेल में रिसीव करने पहुंचे।

कब मिली जमानत,
बता दे कि कल ही अल्लू अर्जुन को इस मामले में जमानत मिल गई हालांकि देर रात होने पर उनको रात जेल में ही गुजारनी पड़ी। अभिनेता के जेल से रिहाई होने के बाद अब उनके दर्शकों और फैंस में खुशी नजर आई। अल्लू अर्जुन के रिहाई के बाद उनके वकील अशोक रेड्डी ने कहा कोर्ट के मुताबिक उनका कल ही रिहा कर देना चाहिए था।

एक्टर के लिए एक अच्छी व्यवस्था की गई थी जेल में,
दरअसल रात को कथित तौर पर कहा गया था कि ऑनलाइन अपलोड नहीं होने के कारण अल्लू अर्जुन की रिहाई नहीं हो सकती। और अधिकारियों ने उनके रहने का क्लास वन की व्यवस्था की गई थी हालांकि कल रात जब यह खबर आई की अल्लू अर्जुन को कोर्ट से जमानत मिल गई है तो अल्लू अर्जुन को रिहान ना होने की वजह से फैंस बहुत गुस्सा हो गए और चंचलगुड़ा जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

सुबह गिरफ्तार होने के बाद उनका 4:00 बजे लोकल कोर्ट में पेश किया गया उसके बाद ही हाई कोर्ट में अपील की गई थी 5:00 बजे तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। शाम होने की वजह से उनको रिहान नहीं किया गया सुबह 6:30 बजे उनको चंचल गुड़ा जेल से रिहा कर दिया गया।

अल्लू अर्जुन आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह हमें बेडरूम से गिरफ्तार किया गया है । वह गलत तरीके से किया गया था और अल्लू अर्जुन जी कलर की शर्ट पहने थे उसे पर लिखा था।

” फ्लावर नहीं फायर है हम”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *