प्रयागराज महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा की कितनी है इनकम जानकार हो जाएंगे, सही है या झूठ
वायरल गर्ल मोनालिसा घोसले खरगोन जिले में स्थित पर्यटन नगर महेश्वर के वार्ड नंबर _9 में रहने वाली है
मोनालिसा, महाकुंभ प्रयागराज में नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा कि सच जानकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी । भले ही वायरल होने के बाद में मोनालिसा के रूप में शौर्य प्रदर्शन हो रही है। मध्य प्रदेश से महेश्वर से मोनालिसा की सच्चाई जो काफी पीड़ा दायक और झुकझोरने वाली है।
मोनालिसा के परिवार में दादा माता-पिता एक बहन दो भाई रहते है। यह अपना गुर्जर बसर एक छोटी सी कुटिया और कच्ची मकान में करते है।
मोनालिसा की आर्थिक स्थिति और व्यवसाय: हालांकि बता दे की हाल में हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई जा रहा है कि वायरल गर्ल मोनालिसा 10 दिन में 10 करोड रुपए कम लिए। हालांकि यह थोड़ा आश्चर्यजनक हो जाता है की कैसे कोई 10 दिन में 10 करोड़ कमा सकता है।

मोना के दादा ने बताया कि उनके परिवार वाराणसी और हरिद्वार से कच्चा माल लेकर आते हैं और यहां रुद्राक्ष की मलाए और और अन्यमालाएं तैयार करते हैं।
हालांकि एक माला ₹20 से लेकर ₹20 हजार रुपये तक होता है। मोनालिसा के दादाजी ने बताया कि उनका परिवार कई वर्षों से माला का कारोबार करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
लेकिन मोनालिसा कमरे में बात करते हुए कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं, ,
कि मुझे तो भरोसा नहीं हो रहा है कि मुझे अब करोड़ों लोग जानते हैं और मैं एक सेलिब्रिटी के रूप में महसूस
करती हूं।