स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) ने क्लर्क की पद (कस्टमर एंड सपोर्ट) , क्लर्क की 13735 पदों की भर्ती निकली है। यह वैकेंसी राज्य वार अलग-अलग निकल गई है । उम्मीदवार इसको ऑफिशल वेबसाइट sbi. Co. in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं । या अपने नजदीकी साइबर पर अप्लाई करवा सकते हैं।
एसबीआई में भर्ती पद : जूनियर एसोसिएट
आवेदन शुरू, 17दिसंबर 2024 ,7 जनवरी 2025 तक ,आवेदन फीस 750 रुपए है।
एजुकेशन क्वालीफिकेशन,
- किसी मान्यता प्राप्त स्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री मिली हो
- लोक भाषा की जानकारी हो
आयु सीमा,
- 18 से 20 साल होनी चाहिए
- आयु की गिनती 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी
- आयु सीमा में छूट जूनियर एसोसिएट क्लर्क 2024 के अनुसार
आवेदन फीस,
- जनरल /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस: 750 रुपए है
- एससी / एसटी/ पीएच: निशुल्क है
सैलरी कितनी,
- 26730 के ब बेसिक पे पर सैलरी मिलेगी
सिलेक्शन प्रोसेस
- मेंस और लैंग्वेज टेस्ट
- प्रिलिम्स की परीक्षा 2025 में होगी
आवेदन में क्या-क्या लगेगा,
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं sbi. com. in
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- ग्रेजुएशन के डाक्यूमेंट्स
- अन्य डॉक्यूमेंट और फीस चार्ज लगेगा,
ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद🙏🙏