सरकारी नौकरी:UPPSC असिस्टेंट इंजीनियरिंग के पास पर निकली वैकेंसी एज लिमिट 40 साल

टाइप प्रदेश पब्लिक कमिशन( UPPCL ) मैं असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है । इसका रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2025 से होगा। इसमें एप्लीकेशन का लास्ट डेट 24 जनवरी 2025 को है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पद: असिस्टेंट इंजीनियर
नंबर ऑफ़ पोस्ट: 604

* फीस 40 से ₹100

एजुकेशन क्वालीफिकेशन,

* उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हो।

* सिविल इंजीनियर में इंस्टिट्यूट आफ् इंजीनियर A और B में पास होना चाहिए।

आयु सीमा,

* 21-40 के बीच होनी चाहिए

* आयु की गिनती 1 जुलाई 2024 से की जाएगी

* रकार में आयु की छूट दी जाएगी
फीस फॉर्म,

* जनरल /ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए

* एससी / एसटी/पीएच : 40 रुपए

सैलरी,

* उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के पे लेवल मुताबिक सैलरी:15600-39100 दिया जाएगा

सिलेक्शन भीम,

* रिटर्न परीक्षा

* इंटरव्यू के अनुसार
आवेदन प्रक्रिया,

* ऑफिशल वेबसाइट( Uppsc.up.nic.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

* फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो

* फार्म में फीस का भुगतान करके फार्म प्रीव्यू और सबमिट करें

* इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें

* फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो सिग्नेचर ऑन डॉक्यूमेंट अटैच करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *