सनी देओल के फैन के लिए एक खुशखबरी है जाने माने अभिनेता सनी देओल का फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारी शुरू हो चुकी है जोकि मंगलवार को शुरू हो गया। अहान शेट्टी ,दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन , और भी कई सारे एक्टर अपनी भूमिका निभाएंगे। और इस जेपी दत्ता की 1997 की एक अलग ही युद्ध महाकाव्य बॉर्डर के अगली कड़ी होगी।
PTI: के अनुसार बॉर्डर 2 फिल्म एक देश भक्ति फिल्में है। एक्शन और ड्रामा, मनोरंजन पर निर्धारित है और इस फिल्म ने भावनात्मक गहराई” देने के वादा भी किया हुआ है। सालगिरह पर बॉर्डर की सीक्वल के घोषणा किया गया था, जोकि सितंबर 1997 में ब्लॉकबस्टर फिल्म के 27वीं रिलीज़ में हुआ था। उन्होंने यह लिखा था कि ” एक फौजी 27 साल पुराने वादे को पूरा करने आ रहा है फिर से,
🎬 BIG NEWS! #Border2 shoot begins today! 🇮🇳 Starring #SunnyDeol, #VarunDhawan, #DiljitDosanjh, & #AhanShetty, this epic war film directed by #AnuragSingh arrives in theatres on 23 Jan 2026 [#RepublicDay weekend].
Produced by #BhushanKumar, #KrishanKumar, #JPDutta & #NidhiDutta.… pic.twitter.com/wAx9OyOnZY
— Shagun Yadav (@CodeAndConsole) December 24, 2024
SUNNY DEOL – VARUN DHAWAN – DILJIT DOSANJH – AHAN SHETTY: ‘BORDER 2’ FILMING BEGINS… 23 JAN 2026 [*REPUBLIC DAY* WEEKEND] RELEASE… #Border2 – #India‘s biggest war film – commences shoot today [24 Dec 2024].
Starring #SunnyDeol, #VarunDhawan, #DiljitDosanjh and #AhanShetty,… pic.twitter.com/i7UPuGGKv8
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 24, 2024
जेपी दत्ता की फिल्म जोकि भारत की सबसे बड़ा युद्ध फिल्म बॉर्डर 2 फिल्म के निर्देशक हैं फिल्म के माध्यम के अनुसार वह अपनी बेटी निधि दत्त के साथ निर्माता की रूप में कार्य करेंगे। कृष्ण कुमार और भूषण कुमार भी टी-सीरीज की बैनर तले प्रोजेक्ट की निर्माण करेंगे।
भारत-पाकिस्तान का युद्ध के 1971 के दौरान लोंगेवाला के लड़ाई का घटनाओं पर आधारित बॉर्डर मूल रूप से सुनील शेट्टी के साथ सनी देओल अक्षय खन्ना,जैकी श्रॉफ,पुनीत इस्सर,सुदेश बेरी के साथ थे। कुलभूषण खरबंदा,राखी,तब्बू,शरबानी मुखर्जी और पूजा भट्ट भी फिल्म में शामिल हुई थीं।