प्रतिका रावल कौन है, इन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सबसे शानदार शतक रन बनाने वाली महिला बनी

प्रतिका रावल कौन है,

प्रतिका रावल कौन है और इन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नाम रोशन किया इन्होंने एक शानदार शतक जादा 129 गेंद पर 154 रन बनाए

प्रतिका रावल कौन है,

प्रतिका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को दिल्ली में हुआ था। प्रतिका रावल हरियाणा के प्रेम नगर में रहती थी उन्होंने बाराखंबा रोड स्थित माडर्न स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त की और नई दिल्ली के जीसस और मेरी कॉलेज से मनोविज्ञान की स्नातक की पढ़ाई पुरी की। के पिता प्रदीप रावल दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ(DDCA) के बीसीसीआई प्रमाणित लेवल 1 अंपायर है।

घरेलू करियर क्रिकेट,

प्रतिका रावल 2021 से 2024 के शुरुआत तक अपने दिल्ली के लिए ही खेली। फिर वह 2024 में सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और सीनियर महिला T20 ट्रॉफी में रेलवे के लिए खेलने स्टार्ट किया। 2023 24 की सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में उन्होंने आठ मैचौ में 68. 50 की औसत से और 91.93 स्ट्राइक रेट के साथ 411 रन बनाएं। जिसमें दो शतक और 141 रन का सर्वोच्च स्कोर शामिल है। वह 2024 में महिला दिल्ली प्रीमियम लीग में ईस्ट दिल्ली राइट्स के लिए भी खेली। भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल अपने करियर में एक अच्छा शुरूआत पहले से ही करती आ रही है।

 

भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल ने एक अच्छा सतक लगाया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतिका रावल ने बुधवार को आयरलैंड खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में राजकोट में ऐतिहासिक शतक जड़ा जिसमें महिला टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेट बनी।

प्रतिका रावल कौन है, रावल कौन है
प्रतिका रावल का फोटो

अपना 6वा वनडे खेल रही पत्रिका रावल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और 129 गेंद में 154 रन बनाएं। प्रतिका रावल अपने कप्तान स्मृति मंधाना के साथ 233 रन साझेदारी करते हुए एक शानदार शतक जड़ा। जिन्होंने अपना शतक सिर्फ 70 गेंद पर पूरा किया। इस जोड़ी के बदौलत भारत ने 5 विकेट पर 435 रन बनाएं, जो 50 ओवर के प्रारूप में अब तक का सबसे सर्वोच्च ओवर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *