Emergency Movie Review: कंगना रनौत की फिल्म Emergency कई बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार रिलीज हो चुकी है। आज ही की दिन शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघर मे रिलीज हुई। और इस मूवी में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगे, जैसे की फिल्म के निर्देशक और लेखक कंगना रनौत ने किया है। क्या यह फिल्म इमरजेंसी कैसी है और कंगना रनौत एक्टिंग कैसी होती है और क्या इंदिरा गांधी का कामयाबी दिखा पाएगा यह फिल्म।
One line review of #Emergency
“…experience the power of politics and its aftereffects”
Rating: ⭐⭐⭐⭐@KanganaTeam #manikarnikafilms @AnupamPKher #shreyastalpade @shreyastalpade1 @mahimachaudhary #milindsoman pic.twitter.com/k23bNeRnEu— Yogesh Mishra (@yhmishra) January 17, 2025
इमरजेंसी फिल्म की कहानी
कंगना रनौत के मूवी की शुरुआत होती है उनके पिता संग उनके मनमुटाव से। फिल्म की कहानी स्टार्ट होती है इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरजेंसी घोषणा होने के कहानी फिल्में दिखाई जाती है। इमरजेंसी यानी की आपातकालीन के बाद उनकी हर के बाद वापसी सरकार बनाने की शुरुआत होती है।
एक्टिंग
इमरजेंसी फिल्म के एक्टिंग की बात करें तो कंगना रनौत एक्टिंग कमल की है। उन्होंने इंदिरा गांधी की रोल में एकदम छा जाती है, उनका कार्य करने का तरीका और हाव-भाव बात करने का तरीका सभी प्रकार का चीज इंदिरा गांधी से मैच खाता है। जोकि मूवी को एक अलग लेवल पर ले जाती है। लोगों का कहना है कि उन्हें देखकर लगेगा ही नहीं कि वह इंदिरा गांधी का रेट रोल कर रही है। मैं बता दूं कि और भी कई तरह के उनकी एक्टिंग से आप खुश हो जाएंगे देखकर। उन्होंने क्या एक्टिंग की है।
#EmergencyReview – ⭐️⭐️⭐️#Emergency is a film that shines largely due to #KanganaRanaut’s phenomenal performance as Indira Gandhi. She masterfully captures the late leader’s mannerisms, voice, and appearance, delivering a portrayal that feels authentic and compelling.
While… pic.twitter.com/yu0X56XSeR
— Subhodayam Subbarao (@rajasekharaa) January 17, 2025
Most reviewers are calling it a masterpiece.
But it’s better if you go to the cinemas near you and find out for yourself 🙂🙏https://t.co/ydWwsFRdr5— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 17, 2025