अमनजोत कौर कौन है? और इनका भारतीय महिला क्रिकेट में क्या योगदान है “
अमनजोत कौर:
अमनजोत और एक भारतीय महिला क्रिकेटर के रूप में जानी जाती है इनका जन्म 1 जनवरी 2000 को हुआ है। इन्होंने अपना करियर चंडीगढ़ से स्टार्ट की। इनका वनडे डेब्यू पहले 16 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के साथ हुआ। और T20 का डेब्यू 19 जुलाई 2023 को प्रारंभ की,
अमनजोत कौर के बारे में कुछ खास विशेषताएं:
अमनजोत कौर ने कहा दिव्या से ज्यादा से मीठा कुछ नहीं होता, इन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के ओर से खेलते हुए 30 बॉल पर 41 रन बनाया। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। और इसी के चलते अमनजोत कौर ने क्रिकेट जगत में अपना एक अहम कदम रखा। और दुनिया की नजरों में अमनजोत कौर एक अच्छी ऑलराउंडर के रूप में उभर कर बाहर आई। एक मध्यक्रम बल्लेबाज और एक चतुर गेंदबाज के रूप में अमनजोत कौर मैं डेट ओवर में गेंदबाजी करने में माहिर हैं।
अमनजोत कौर ने भारतीय महिला क्रिकेट में एक आम भूमिका निभाई है,
अमनजोत कौर ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने शुरू किया। 2025 में वापसीकरते हुए WPL के पहले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रुपए में खरीद और उसके बाद उन्हें टीम में बनाए रखा। आरसीबी के खिलाफ अमनजोत कौर ने अपने गेंदबाजी से पहले तीन विकेट लिए और बल्लेबाजी से 30 बल पर 34 रन बनाते हुए जीत दिलाया।
Congratulations to Amanjot Kaur, who is set to play her first game for #TeamIndia. #SAvIND #INDvSA #IndianCricketTeam pic.twitter.com/mg7bA6P7GF
— Bhavesh Gujrati (@Bhaveshlivelife) January 19, 2023
उसी के साथ उन्हें WPL मैं उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला।
और हाल में ही चल रहे हैं । भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे इस मैच में
जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने शानदार प्रदर्शन के साथ, अर्धशतकों के साथ भारत को मुश्किल से उबारा और गेंदबाजों ने टैमी ब्यूमोंट के आक्रामक अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को जीत से दूर रखने में अपना योगदान दिया ।