टैरिफ नियम 50% कल से लागू होंगे, क्या असर पड़ेगा भारत के व्यापार पर
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कल यानी 27 अगस्त 2025 को टैरिफ नियम 50% परसेंटेज लागू होंगे, टैरिफ नियम से हमारे भारतीय मूल बाजार पर क्या असर पड़ेगा।
साधारण और स्पष्ट भाषा में जाने तो,
जो माल हम पहले अमेरिका को स्पोर्ट करते थे अब उसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ नियम से अमेरिका के व्यापारियों को भारत से जाने वाले माल पर यह असर देखने को मिलेगा जैसे की हम एक शर्ट जो पहले 500 में भेजते थे और अमेरिका के व्यापारियों को या कंपनियों को 500 में मिल जाता था। वह अब उनको 1050 रुपए में मिलेगा। इसमें भारत पर यह असर भी हो सकता है कि वहां के व्यापारियों को बांग्लादेश वियतनाम और अन्य देशों में यदि भारत की अपेक्षा सस्ता मिले तो अमेरिका के व्यापारी भारत से माल लेना बंद कर सकते हैं क्योंकि पहले जो आभूषण उनको मान लीजिए 20000 में मिल रहा था वह आभूषण अब उनको सीधा 28000 से 30000हजार देना पड़ेगा। तो उनके मन में एक सवाल भी होगा कि क्यों ना हम दूसरे देश से एक्सपोर्ट कर लेते हैं जहां उनका सस्ता होगा वहीं से माल ले सकते हैं। सीधा-सीधा बात यह है कि जो पहले वहां के लोग 1000 रुपया में पेट या जींस खरीदने थे अब उनका सीधा 1750 रुपया के बराबर पड़ेगा यही टैरिफ नियम का उद्देश्य है,
इसके साथ है इस टैरिफ नियम के लगने से भारतीय माल अमेरिका के व्यापारियों को महंगा पड़ेगा।

हमारे टेक्सटाइल मार्केट पर जो पहले 13.9% लग रहा था सपोर्ट के लिए अब हुआ 63.9% लगेगा और झिंग मरीन प्रोडक्ट जो पहले 10 परसेंटेज लगता था वह अब 60 %परसेंटेज लगेगा सोने और चांदी पर जो 2.1% परसेंटेज लग रहा था अब टैरिफ नियम नियम के अनुसार 52.1 परसेंटेज लगेगा। इसके साथ ही और ऑर्गेनिक केमिकल पर पहले 4 परसेंटेज लगता था परफ्यूमैियम के अनुसार अब 54% लगेगा बेडशीट तोलिया शर्ट आदि पर 9 परसेंटेज लगता था पहले अब 59% लगेगा इसका सीधा में बात यह है कि जो हम माल अमेरिका को भेजते थे उसे पर 9 परसेंटेज लग रहा था अब 59% परसेंटेज लगेगा। और कृषि पर भी इस टैरिफ नियम लागू होगा।