Bigg Boss season 19 मृदुल तिवारी , हाल ही में चल रहे टीवी सीरियल बिग बॉस सीजन 19 में मृदुल तिवारी भी शामिल है। बिग बॉस को लेकर दशकों में हमेशा उत्साह बना रहता है बिग बॉस के घर में कई जाने-माने हस्तियां भी आती हैं और उनके बीच कॉमेडी मनोरंजन नोक झोक अन्य प्रकार की टिप्पणी भी होती है जो लोगों को बहुत पसंद आती है। इसी के बीच एक यूट्यूब जगत के महान इनफ्लुएंसर मृदुल तिवारी भी बिग बॉस सीजन 19 के घर में शामिल हुए हैं। बिग बॉस के मालिक सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 19 में एक अलग ही स्वैग रूप में परिवर्तित किया है। किसी के बीच में युटुब इंस्टाग्राम और प्लेटफॉर्म में जाने-माने मृदुल तिवारी भी शामिल हुए हैं आईए जानते हैं कौन है मृदुल तिवारी
Aapke pyaar ne iss hafte banaaya Mridul ko #BBMantri. 💗
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BB #BiggBoss #BB19 #BiggBoss19@THEMRIDUL7 pic.twitter.com/LtDJbQufEd
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 2, 2025
मृदुल तिवारी कौन है,
बिग बॉस सीजन 19 में मृदुल तिवारी में कदम रखा। मृदुल तिवारी की उम्र ज्यादा अभी नहीं है 24 साल की उम्र में ही इन्होंने बहुत कुछ काम लिया है। इन्होंने अपने जीवन की हर शौक शोहरत को हासिल किया है। मृदुल तिवारी का फेसबुक फॉलोअर जानकर अपने आपके होश उड़ जाएंगे इनका फेसबुक फॉलोअर 7.2 मिलियन से ऊपर है और इंस्टाग्राम फॉलोअर 5.8 मिलियन से ज्यादा है। और यूट्यूब जगत में इन्होंने महारत हासिल की है 1.92करोड़ सब्सक्राइबर कंप्लीट किए हैं। और महंगी महंगी गाड़ियों का भी शौक रखते हैं,
View this post on Instagram
मृदुल तिवारी कुल संपत्ति और इनकम,
मृदुल तिवारी जो बिग बॉस सीजन 19 में शामिल हुए हैं इनकी संपत्ति किसी सेलिब्रिटी से काम नहीं है। यह अपने जीवन को अपने शौक और दूसरों को हंसाने के लिए जीते हैं। इनकी कुल संपत्ति लगभग 60 करोड रुपए (7.35 मिलियन डॉलर)से ज्यादा की है। और उनकी जीवनचार्य बाद ही भव्य तरीके से जीते हैं । मृदुल तिवारी अपने चाहने वालों को हमेशा हंसते ही रहते हैं। इनके पास कहीं ब्रांडेड और महंगी गाड़ियां भी है
जैसे लैंबॉर्गिनी उनकी सबसे फेवरेट गाड़ी है जिस पर सबसे आगे लिखा है जय श्री राम और कई फेवरेट गाड़ियां जैसे बीएमडब्ल्यू महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो टॉप मॉडल मिनी कूपर भी अपने शौक के लिए रखते हैं। मृदुल तिवारी एक नेक दिल इंसान भी हैं जो बिग बॉस सीजन 19 में अपने आप को प्रदर्शित कर रहे हैं।