हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल 300 से ज्यादा सड़के हुए बंद,
हिमाचल: में अचानक बादल फटने से बाढ़ आ गई कई गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।और 300 से ज्यादा सड़कों को भी बंद कर दिया गया है।और इसके साथ ही कई पुलिस चौकी भी इस बाढ़ में बह गया। लोगों का आता गण पूरी तरह से बाधित है बताया जा रहा है कि बादल फटने के बाद तबाही इतनी तेजी से आई की गानवी घाटी में तेज बाढ़ के कारण एक पुलिस चौकी भी बह गई।
कुल्लू जिले के तीन जगह बादल फटने से भारी तबाही मचा बुधवार को शाम कुल्लू जिले के श्रीखंड महादेव के पास बादल फटा ने से दो गुड़ा पुल बह गया और इलाके की बागीपुर मार्केट को भी खाली करना पड़ा।
लाहुल स्पीति जिले की मायड़ घाटी में बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा और तीन चार कॉटेज और कार भी इसके साथ बह गई। जबकि शिमला जिले में भारी बारिशके बाद एक बस स्टैंड और आसपास की दुकानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी को हताहत होने की खबर नहीं है बल्कि खतरा को देखते हुए कई गांव के लोगों को निकाल कर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि 13 अगस्त को भारी बारिश के कारण तीन जिलों चंबा कांगड़ा और मंडी में भारी बारिश के कारण हाई अलर्ट पर रखा गया है सभी गांव को खाली कर दिया गया है।