Bigg Boss

Bigg Boss season 19 मृदुल तिवारी हुए नॉमिनेट ? क्या होंगे घर से बाहर

Bigg Boss season 19 मृदुल तिवारी हुए नॉमिनेट

बिग बॉस सीजन 19 में बहुचर्चित मृदुल तिवारी समेत चार लोग नॉमिनेट हो चुके हैं। हाल ही में चल रहा है विवाद को लेकर बिग बॉस में पांच लोगों को नॉमिनेट कर दिया है। अब जिसको पब्लिक जितना सपोर्ट करेगी वह बिग बॉस सीजन 19 में बिग बॉस के घर में रहेगा।

नई दिल्ली, बिग बॉस सीजन 19 में आपस में सभी सदस्य लड़ते हुए नजर आए इसी दौरान दसवीं एपिसोड में बिग बॉस में सभी को टास्क दिया की जो सदस्य नॉमिनेट होने वाला है इसकी पुष्टि की जाए।
और किसका कंटेस्टेंट को घर में रखा जाए और किसको बाहर किया जाए। हाल ही में चल रहा है विवाद जिसमें कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को घर से नॉमिनेट करने के लिए कहा उन्होंने मृदुल तिवारी को भला बुरा करते हुए बोला कि मृदुल तिवारी बिन पेंदी का लोटा है।
अगर जनता मृदुल को सपोर्ट करती है तो मृदुल बिग बॉस सीजन 19 में रहेंगे वरना घर से बाहर हो सकते हैं।

कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के बीच तीखी नोक झोक, कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को भला बुरा बोला। शो के दौरान जब तान्या मित्तल नेहा गिरी और कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी का आमना सामना हुआ। तो कुनिका सदानंद ने मृदुल तिवारी को नॉमिना ते किया। इसके बाद मृदुल तिवारी ने कुनिका सदानंद की बहुत बेज्जती की का उन्होंने कहा कि अगर हम आपकी चमचागिरी ना करे तो हम बेकार हैं बिन पेंदी के लोटे हैं और आप हमें नॉमिनेट करेंगे मतलब आपकी जो चमचा गिरी करें वह सही है जो ना करें वह गलत है, आज मैं आपकी सपोर्ट में नहीं बोल रहा हूं इसका मतलब मैं घर से नॉमिनेट हो जाऊं या आपका कहना है,
इसी के साथ कुनिका सदानंद ने तान्या और नीलम को भी भला बुरा कहा इसके साथ ही उन्हें भी अलग ग्रुप देखने को बोल रही है। इसी के साथ आवेज भी बिग बॉस सीजन 19 से नॉमिनेट हो चुके हैं उन्हें भी इस बात से डर है की कहानी बिग बॉस के घर से बाहर ना हो जाऊं।

कौन-कौन बिग बॉस घर से है नॉमिनेट,

1=आवेज दरबार=आवेश खान का फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है, इंस्टाग्राम पर30.5मिलियन फॉलोअर है।
2=मृदुल तिवारी=इनका इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग भी ठीक है 5.7 मिलियन फॉलोअर
3=अमाल मलिक=इनका फैन फॉलोइंग भी ठीक-ठाक है ।उनका इंस्टाग्राम पर फॉलोवर 4.2 मिलियन फॉलोअर
4=तान्या मित्तल=इनका फैन फॉलोइंग कुछ काम है 2.7 मिलियन फॉलोअर

5=कुनिका सदानंद=फैन फॉलोइंग 1.3लाख फॉलोइंग है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top