Fateh Film Review: क्या फैंस के दिल को ‘फतेह’ कर पाए सोनू सूद या नहीं?

Fateh Film Review: क्या फैंस के दिल को ‘फतेह’ कर पाए सोनू सूद या नहीं?

फतेह मूवी रिव्यू

लेखक-निर्देशक सोनू सूद की फिल्म फतेह सोनू सूद अपने फिल्म में एक क्राईम थ्रिलर के रूप मे जबरदस्त एक्टिंग की है, और साथ में ही भविष्य में होने वाले भयानक खतरे को भी रोकने की कोशिश की है। फिल्म में मोबाइल साइबर क्राइम के राह चले व्यक्ति को चंगुल में फंसा लेते हैं, फिल्म के स्टार्टिंग में रोंगटे खड़े हो जाने वाली एक्शन थ्रिलर आप भी देखकर चौंक उठेंगे। हालांकि फिल्म के फर्स्ट हाफ थोड़ा धीमि है। मगर सेकंड हाफ कसा हुआ है। फतेह फिल्म के डायरेक्टर सोनू सूद ने साइबर क्राइम के रोमांचक अपराध के जरिए उन्होंने ऑडियंस को एक सिख भी दी है, जिससे ऑडियंस या जनता को सीखनी चाहिए।

 

फिल्म मे क्या क्या कहानी है

पंजाब की छोटे सी पिंड मोग्गा से कहानी स्टार्ट होती है जोकि सोनू सूद एक अपना छोटी सी डेरी फार्म चलाते थे, और उनका कोई परिवार नहीं था इसी कारण (शिव ज्योति राजपूत) घर पर रेंट पर रहता थे, और इस मूवी में बेहतर तरीके से कहानी स्टार्ट होती है। क्योंकि एक ऐप होता है जो लोन देता है, और उस ऐप में सभी लोग लोन लेते हैं और लोन का ब्याज इतना आ जाता था। कि लोन चुकाने से पहले उनको ब्याज बहुत ज्यादा देना पड़ जाता था और जो नहीं दे पाते थे उनका फोन पर धमकियां भी आने लगी थी। और इस ऐप पर बहुत लोग की शिकायत भी अन्य स्टार्ट हो चुका था जिसके कारण निमृत अपना पिंड छोड़ कर एंड ऑफिस दिल्ली भी चले जाते हैं।

Fateh Film Review: क्या फैंस के दिल को ‘फतेह’ कर पाए सोनू सूद या नहीं?

डायरेक्टर की राइटिंग और म्यूजिक

अभिनेता सोनू सूद की फिल्म काफी चर्चा में इन दोनों चल रही है। और यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म को सोनू सूद ने खुद लिखा और प्रोड्यूस भी किया है। फिल्म के डायरेक्टर भी वही सोनू सूद है। और फिल्म काफी अच्छा और रोमांटिक है, जो कि लोगों को बहुत पसंद आने वाली है। और सिनेमा घर में रिलीज हो चुकी है यह फिल्म

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *