HighLights
1. आज रिलीज हो गया सिनेमाघरों गेम चेंजर
2. राज चरण को लेकर हुआ फिल्म में कई सारे ट्विस्ट
3. राम चरण और कियारा आडवाणी के साथ खूब जमी जोड़ी
राम चरण के दर्शकों को अपनी तरफ दीवाना बनाया निर्देशक एस एस राजामौली की मूवी (RRR) जरिए बनाया था। अब राम चरण ने 3 साल बाद एक न्यू मूवी के साथ वापसी कर चुके हैं डायरेक्टर एस शंकर के मूवी गेम चेंजर के साथ। आज ही रिलीज किया गया है वर्ल्डवाइड थिएटर्स में और इस फिल्म में राम चरण के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आई है। आप भी अपने फैमिली के साथ गेम चेंजर मूवी देखना चाहते है तो तबाही ताज़ा न्यूज़ डॉट कॉम पर मूवी का पहला रिव्यू पढ़ लें।
क्या होगी गेम चेंजर फिल्म की कहानी
गेम चेंजर फिल्म की शुरुआत एक ब्रूटल एक्शन के साथ दिखाया गया मूवी में राम नंदन आईएएस ऑफिसर के भूमिका में नजर आए है। राम चरण ने इनके अलावा और भी कई किरदारों के लेकर भी गेम चेंजर में ट्विस्ट है। इसके अलावा बोब्बिली मोपिदेवी (जे एस सूर्या) एक नाम का सफेद कपड़ा पहनकर राजनीति के जरिए भष्ट्राचार का कारवां चलाता है। और भी कई एक्शन से भरा पड़ा हुआ है।
फेल या पास एस शंकर डायरेक्शन में
बीते कई सालों के बाद निर्देशक एस शंकर की मूवी इंडियन 2 रिलीज हुआ था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप रहा हमे ये नही भूलना चाहिए कि वह एक दिग्गज डायरेक्टर भी हैं। और अतीत में रोबोट,नायक और अपरचित जैसे मूवी में लोगों का दिल जीता था। गेम चेंजर फिल्म के साथ शंकर ने पूराना इतिहास दोहराने का कोशिश किया है। और गेम चेंजर लेखक कार्तिक सब्बराज की स्क्रीनप्ले लिखा है, कंटेंट की नब्ज को बखूबीस मझते हुए ।