HDFC Bank bank

HDFC Bank bank के शेयर में 62% की गिरावट, जानते हैं क्या है मामला

HDFC Bank bank के शेयर, आज इंडियन शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक में भारी गिरावट देखी गई, 62 परसेंटेज की गिरावट देखी गई शेयर बाजार में आज एक तबाही देखी गई जिसमें शेयर मार्केट पूरी तरफ से नीचे गिर गई। कुछ यीशु के कारण यह कुछ प्लेटफार्म पर दिख रहा था।अभी एचडीएफसी का बैंक की प्राइस, 972 पर ट्रेड कर रहे हैं। और एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप की बात करें तो,1496101 करोड़ रूपया है,
बात करें आज की मार्केट के बारे में तो सेंसेक्स भी 500 नीचे गिरा है।

HDFC Bank bank

अचानक क्यों गिरा इतना शेयर मार्केट,

सोमवार को एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई अपने 980 .50 पैसा पर ट्रेड कर बंद हुआ। उसके बाद मंगलवार को अचानक मार्केट में क्या हुआ कि एचडीएफसी बैंक अचानक मार्केट तेजी से गिरा। कुछ प्लेटफार्म पर यह दिखा की 50 से 60 परसेंटेज की गिरावट हो गई। हालांकि एचडीएफसी बैंक पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। आज 26 अगस्त को देने का फैसला किया । हालांकि आज 26 अगस्त को एचडीएफसी बैंक 978 रुपए पर खुला था। लेकिन मार्केट इतना तेजी से क्रैश हुआ की इस समय एचडीएफसी बैंक का शेयर 972 रुपए का चल रहा है। किसी कारण वाश नेटवर्क यीशु के कारण किसी किसी वेबसाइट पर या 60 परसेंटेज की गिरावट को दर्शाया गया था। इसी के साथ पंजाब नेशनल बैंक भी बहुत तेजी से नीचे गिरा है, और आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी काफी नीचे की तरफ जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top