गेमिंग करने वाले के लिए एक खास फोन लॉन्च हुआ है, जो की इक का नाम iQOO, है iQOO ने इस फोन को खास अपने उसे यूजर के लिए बनाया है। जो गेमिंग करते हैं, और परफॉर्मेंस इस फोन का बहुत ही बेहतरीन होने वाला है। और इस फोन में गेमिंग तो आप बहुत तगड़े तरीके से कर सकते हैं, आईए देखते हैं इस फोन में क्या-क्या फ्यूचर दिया है। और कितनी प्राइस में मिलेगा और कैमरा कैसा है, इस फोन का चलिए देखते हैं, कैसा होने वाला है यह फोन।
🔷 डिस्प्ले और डिवाइस
iQOO Z10r 5G फोन ने अपनी डिस्प्ले डिजाइन एक क्लासिक बेहतरीन प्रीमियम दिखने वाली फिल देता है,और हाथ में लेने से फोन आपको एक प्रीमियम क्वालिटी का फिल होगा । और इस फोन की डिस्प्ले एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है, मूवी देखने में और वीडियो देखने में इस फोन की और भी कई खूबियां है। जैसे कि फोन का डिस्प्ले 6.6 इंच का AMOLED फुल एचडी प्लस डिस्पले है। और फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz, है जो की गेमिंग के लिए बेहतर होगा। और ब्राइटनेस की बात कर ले तो ब्राइटनेस आपको मिलेगा 1200 nits कि ब्राइटनेस मिलेगा जिससे धूप में भी आपके स्क्रीन आसानी से दिखेगा।
iQOO Z10R 5G With Dimensity 7400 SoC Now Available for Purchase in India: Price, Offers – https://t.co/2Nud98LjwO pic.twitter.com/DK5PC7aWhi
— The Press Reporter (@PressReporter07) July 29, 2025
🔷 सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस
iQOO फोन एक बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है, और iQOO का फोन जो की iQOO z10r 5G है, वह भी एक बेहतरीन गेमिंग फोन परफॉर्मेंस वाला है। और प्रोसेसर Media Tek Dimensity 7200 (5G) चिपसेट हैं। रैम और स्टोरेज आप को 6GB/8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन और Android 14 पर आधारित Funtouch OS और गेमिंग के दौरान आपका फोन एकदम स्मूद चलेगा, और भारी ऐप्स को लैग नहीं दिखेगा। गेमर के लिए फोन काफी अच्छा है बजट के अनुसार।
🔷 कैमरा क्वालिटी
iQOO z10r 5G के फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा ल। रियल कैमरा आपको 64MP का मिलेगा, प्राइमरी कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। और फ्रंट कैमरा आपको 16MP सेल्फी शूटर के साथ मिलेगा।
iQOO z10r 5G के फोन कैमरा से फोटो खींचेगी तो रोशनी में कलरफुल साफ फोटो देगा।
🔷 चार्जिंग और बैटरी
iQOO z10r 5G फोन में आपको बैटरी 5000mAh की मिल जाएगा और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जो की लगभग 40 से 45 मिनट में 0% से 100% चार्जिंग कर देगा फोन को आपको और फोन का बैकअप आपको एक से दो दिन तक नार्मल उसे कर सकते हैं।