जॉली एलएलबी 3, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीचर मंगलवार को रिलीज होगी इस बार फिल्म में दोनों जाली यानी वारसी और अक्षय कुमार साथ नजर आएंगे और एक दूसरे का मुकाबला करते हुए देखे जाएंगे। काफी जोरदार और मजेदार का वीडियो के साथ रिलीज हुआ है। और इसमें अक्षय अरशद के अलावा सौरभ शुक्ला भी अपने नए लुक में नजर आ रहे हैं।
1 मिनट 30 सेकंड का या टीजर में दोनों जाली जगदीश त्यागी उर्फ जाली फार्म मेरठ यानी अरशद वारसी और जगदीश मिश्रा उर्फ जाली ग्राम लखनऊ यानी अक्षय कुमार की झलक देखने को मिलेगी। जबकि सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज के किरदार में नजर आएंगे।
इस बार मूवी की कहानी में एक ही केस में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे।
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित जॉली एलएलबी 3, का टीजर बहुत ही धमाकेदार है। इसमें एक धमाकेदार बात यह है कि किसी तरह वकालत में के अंदर कैसे चलाते हुए एक महीने का बच्चा भी पहुंच जाता है।
Felt like sharing the behind the scenes from the madness we call filmmaking. @ArshadWarsi #JollyLLB3 pic.twitter.com/kmwvfMSvsA
— Jolly Mishra – Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) August 13, 2025
जॉली एलएलबी 3 का रिलीज डेट, सूत्रों के मुताबिक 19 सितंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। अनुमान है कि इस बार जौली एलएलबी 3 अपने फैन्स के लिए एक धमाकेदार होने वाला है। इस मूवीस में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों आपस में वकालत में ही आपस में झगड़ने लगते हैं।