मोदी जी

मोदी जी ने किया GST 2 ऐलान सभी, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में होगी भारी गिरावट

इलेक्ट्रॉनिक जरूरी चीजों के दाम में होगी 20 % की गिरावट, केंद्र सरकार ने अमेरिका के ट्रैफिक का जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार हो गई है। इसके लिए वह एक बड़ा बदलाव जीएसटी2 में करने वाली है। स्वतंत्रता दिवस पर नरेंद्र मोदी जी ने अमेरिका के ट्रैफिक के नियम को देखते हुए करारा जवाब देने के लिए तैयार हो रही है। उन्होंने इस दिवाली गिफ्ट में जीएसटी 2 के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं में 20% से ज्यादा गिरावट की घोषणा की है । इससे जो जो फ्रिज 40000 हजार का है उसकी कीमत 30000 तक हो जाएगी और जो एलसीडी टीवी 20000 का है उसकी कीमत ₹15000 हो जाएगी।

 

सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म का या प्रस्ताव राज्य के वित्त मंत्रियों के समूह को यह प्रस्ताव भेज दिया गया है। हालांकि सभी समूह इस जीएसटी 2 पर अभी बात करेंगे। और एक साथ मिलकर इस बैठक में लागू करने की बात होगी। वित्त मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जीएसटी सुधारो में तीन बड़े बदलाव होंगे।
जिसमें पहले स्ट्रक्चर का सुधार करेगा और दूसरा जीएसटी के दरों में कमी की जाएगी जिससे जरूरी चीज सस्ती हो सके और तीसरा इनपुट और आउटपुट के टैक्स दरों में कमी हो पाए।

 

इस नियम से टेक्सटाइल कंपनियों को भी बहुत ज्यादा राहत मिलेगी,

इसमें सरकार ने पहले लगाए गए जितने भी जीएसटी हैं जैसे 15% परसेंटेज जीएसटी को अब 5% परसेंटेज जीएसटी कर दिया जाएगा, इसमें कपड़ा कच्चे माल चप्पल, जूते और फर्टिलाइजर भी सस्ते होंगे। और इसमें टेक्सटाइल उद्योग का भी लागत बढ़ेगी।

 

जिसमें यह सभी सामान्य भी सस्ती हो सकती हैं,

जिसमें खाने पीने वाले नमकीन मेवा काजू बादाम तेल रिफाइन सरसों का तेल और पेन किलर दवाइयां घर उपयोगी चीज भी सस्ती होगी। जिसके साथ-साथ गिट्टी बालों छड़ सीमेंट और सभी मटेरियल भी सस्ते होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top