4 साल में 426% कब तगड़ा रिटर्न जानिए कौन सी कंपनी ?
NBCC INDIA…के शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा प्रॉफिट दिया है। दिसंबर 2020 में इस शेर की कीमत मात्र 18.85 था और मौज 4 साल में यह अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है अभी यह 99.26 रुपए पर पहुंच गई है,
इसका मतलब अपने निवेशकों को 426% परसेंटेज का रिटर्न दिया है। इस दौरान।निवेशकों 5 गुना से ज्यादा बढ़ गया,
सरकारी कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड इंडिया ( NBCC India ) के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है । इस शेयर ने 28 अगस्त 2024 को 139. 90 रुपए के 5 वीक हाई को छू लिया था। हालांकि इस समय यह अपने हाई से करीब 29 फ़ीसदी काम है।
बीते शुक्रवार के दिन शेरों में 1.41फ़ीसदी गिरावट के साथ 99.26 पर बंद हुआ इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 26800 करोड रुपए पर आ गया।
एनबीसीसी इंडिया 1 लाख करोड़ का ऑर्डर बुक करने का लक्ष्य जल्द ही
एनबीसीसी इंडिया को एक अच्छी खासी आर्डर मिला है जिसमें अपने निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दे सकता है यह डील बहुत बड़ी है 1 लाख करोड़ का ऑर्डर मिला है। कंपनी को मौजूदा 84400 करोड रुपए के कंसोलिडेटेड ऑर्डरबुक को ऑर्डर अगले साल मार्च तक 1 लाख करोड रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य है ।
एनबीसीसी इंडिया का प्रोजेक्ट ,
मैनेजमेंट कंसल्टसी ( PMC ) , इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन( EPC ) और रियल स्टेट बिजनेस में अपना कार्य करती है। एनबीसी के अध्यक्ष और मैनेजिंग डॉक्टर डायरेक्टर( CMD ) केपी महादेव स्वामी ने बताया कि, एनबीसी ,के पास 84000 करोड रुपए के ऑर्डर बुक है।
एनबीसीसी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और कर्नाटक में 49,748 घरों वाली 16 प्रोजेक्ट्स को पूरा करेगी। एनबीसीसी पहले से ही आम्रपाली ग्रुप के रुके हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही है।
डिस्क्लेमर,,?
यहां मोहल्ला की जानकारी शेयर प्रेफरेंस मेंस के आधार पर दी गई है यह बताना जरूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया अपने रिस्क पर और एक्सपर्ट से सलाह लेकर निवेश करें इसमें “तबाही ताजा न्यूज़ ” के तरफ से कोई भी पैसा लगाने की सलाह नहीं दी जाती है