रवि सागर और सिमरनयादव का हुआ ब्रेकअप,
इंस्टाग्राम पर वायरल, रवि सागर जिनका फैन फॉलोइंग 4 मिलियन से ज्यादा है। रवि सागर और सिमरन जो इंस्टाग्राम पर कुछ दिनों से एक साथ मिलकर वीडियो बना रहे थे।
दोनों साथ में मिलकर वीडियो बनाया करते थे जो लोगों को भी काफी ज्यादा पसंद आई थी लेकिन एक दिन रवि सागर अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर यह बताएं कि सिमरन मेरा कई दिनों से फोन नहीं उठा रही है। और अचानक सिमरन मुझसे बात करना बंद कर दिया है। और हमें इंस्टाग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है।और अपने इंस्टाग्राम पर सभी से बोल रही है कि मैं हमेशा के लिए रवि सागर को छोड़ रही हूं ।और यह खबर सुनने के बाद से रवि सागर की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि रवि सागर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और ठीक होने के बाद भी याद आ रही थी । और उनके घर वाले पूरी तरह से परेशान हैं। सिमर यादव ने बताया किमुझे रवि से मोहब्बत नहीं है रवि को मुझसे मोहब्बत हुआ था। और रिलेशनशिप में रहने के लिए दोनों साइड प्यार होना जरूरी होता है ।
सिमरन यादव अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर क्या बोली,
सिमरन यादव ने लाइव आकर कहा की पूरी और मुझे नहीं समझ में आया मैं रवि से बात करना बंद कर दिया और इसमें रवि की कोई गलती नहीं है मैं यह नहीं कह रही हूं रवि की कोई गलती है। “सोशल मीडिया पर मेरे बारे में ही बात हो रही है। मैं जल्दी कुछ बोलती नहीं हूं ।और भाई मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता किसी की जिंदगी बनी हुई है। या खराब हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग हमें गालियां भी दे रहे हैं । और मेरे कैरेक्टर को गलत बता रहे हैं ।मैं ऐसी हूं मैं आपको पता है आपको नहीं पता तो आप क्यों बोल रहे हो आप कौन होते हैं । उन्होंने बताया कि हमारा कोई रिलेशनशिप नहीं था हम सिर्फ वीडियो एक साथ बनाते थे और घूमने गए थे।