रविचंद्रन अश्विन ने लिया आईपीएल से रिटायर होने का फैसला लिया,
अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट,106 वन डे और 65 T20 मैच भी खेल आर अश्विन ने 27 अगस्त 2025 को अपने सोशल मीbडिया प्लेटफॉर्म पर आईपीएल से रिटायर होने का फैसला लिया। उन्होंने वह दुनिया भर में चल रही इस तमाम T20 में खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन ए सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात का अनाउंसमेंट किया कि वह आईपीएल से रिटायर्ड होना चाहते हैं। रविंद्र चंद्र अश्विन ने लिखा आज मेरे लिए एक खास दिन है ।और इसलिए एक नई शुरुआत भी एक नई ऊर्जा को जन्म देती है। और हर एक अंत एक नई शुरुआत लाती है। इसी के साथ मेरा आईपीएल करियर खत्म हो रहा है। 38 साल के अश्विन दुनिया के अलग-अलग लीग में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। इन्होंने कल आईपीएल में 221 मैच खेले जिसमें 187 विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन, आर अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को मद्रास तमिल नाडु में हुआ। यह एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में खेलते हैं। अश्विन दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इन्हें सार्वकाली सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के रूप में भी जाना जाता है। आर अश्विन ऑलराउंडर के रूप में भी खेला करते हैं। अश्विन का खास तौर से टेस्ट करियर बेहद शानदार रहता है। इन्होंने 106 टेस्ट मैच खेलते हुए 507 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही बैटिंग करते हुए उन्होंने 6 शतक और 14 और शतक के साथ 3503 रन बनाए हैं।
अगर बात करें उनकी क्रिकेट करियर की तो अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 116 वनडे में 156 विकेट लिए उसके साथ ही T20 में 65 मैच में 72 विकेट चटकाए। अश्विन ने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया है। अश्विन 2011 के वनडे विश्व कप में भी शामिल रहे हैं। जो इंडिया ने जीता था।