Sumsung यूजर के लिए एक न्यू स्मार्टफोन जो कि एकदम प्रीमियम होने वाली है, जो की ₹50,000 के बजट में आने वाला है , Galaxy S24 लॉन्च किया है जो एकदम शानदार फ्यूचर के साथ आया है, और यह फोन उन लोगों के लिए है, जो अपने साथ प्रीमियम फोन लेकर चलना चाहते हैं। और इस फोन में सॉफ्टवेयर सपोर्ट लंबे टाइम तक मिलेगा।
🔷 डिस्प्ले और डिवाइस
Galaxy S24 का फोन काफी प्रीमियम डिजाइन में है, और इस फोन में आपको 6.2 इंच का Full HD+ Dynamic AMOLED 2 X डिस्प्ले है, और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन का डिजाइन और ब्राइटनेस बहुत कलरफुल है, जो कि आपको गेम खेलने में और मूवी या वीडियो देखने में आपको बेहतरीन अनुभव बनता है।
🔷 फोन का सॉफ्टवेय
Samsung Galaxy S24 के इस फोन में Exynos 2400 या Snapdragon 8Gen 3 दिया गया है, क्योंकि यह प्रोसेसर बेहतर और बहुत फास्ट है। और इस स्मार्टफोन में हैवी गेम्स और वीडियो एडिटिंग और भी कई सारे काम करते समय इस फोन में लैग की कोई प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी।
🔷 कैमरा
Galaxy S24 में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है, जो कि आपकी फोटो में जान डाल देगा।
Galaxy S24 का मेन कैमरा 50MP
Galaxy S24 फोटो जूमिंग सिस्टम (3x ऑप्टिकल ज़ूम)
Samsung Galaxy s24 का 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा
Samsung Galaxy s24 का कैमरा बहुत ही शानदार है, और क्वालिटी की तो बात ही ना करें क्योंकि आप लोग जानते होंगे कि Samsung अपने कैमरे में कोई भी कंप्रोमाइज ना करता है। और इसका जो सेल्फी वाला आगे का कैमरा है, उसमें तो और भी सोशल मीडिया के लिए अच्छे-अच्छे सेल्फी ले सकते हैं ।
🔷 बैटरी
Samsung Galaxy s24 की चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में आपको 4000mAh बैटरी मिलेगा जो कि आपको एक दिन की बैकअप तो आराम से दे सकती है। जो की आप अच्छे से फोन चला सकते हैं,और रही बात इसकी चार्जिंग सपोर्ट की तो 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और डाटा भी ट्रांसफर आसानी और जल्दी से हो जाता है।
🔷 सॉफ्टवेयर
Galaxy s24 का Android 14 पर आधारित One Ui 6.1 पर चलता है।
और सैमसंग गैलेक्सी फोन आपको गेमिंग और वीडियो क्वालिटी में कोई भी कमी नहीं देखने को मिलेगा , क्योंकि इसकी सॉफ्टवेयर और इसकी सिस्टम एकदम बेहतरीन तरीके से है।
Harga Rasmi Samsung Galaxy S24 | Plus
Galaxy S24
256GB | 8GB (RM4,099)
512GB | 8GB (RM4,599)Galaxy S24+
256GB | 12GB (RM4,899)
512GB | 12GB (RM5,399) pic.twitter.com/MSkN7fO3hU— Xavier Naxa (@XavierNaxa) January 17, 2024
🔷 फीचर्स
इस फोन में Galaxy AI सपोर्ट है।
इस फोन का IP68 वाटर सपोर्ट है।
Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन
इस फोन में Gorilla Glass Victus 2 की सपोर्ट भी देखने को मिलेगा