सौरभ जोशी

सौरभ जोशी यूट्यूब से हर महीने कितना कमाते हैं आईए जानते हैं”

सौरभ जोशी की यूट्यूब से कमाई, जहां सोशल मीडिया से कमाने की बात आती है, तो कई युटुब लाखों करोड़ों रुपया पर महीने कमा रहे हैं। उसी में एक नाम सौरभ जोशी आता है। सौरभ जोशी ब्लॉगिंग से अपना नाम कमाए हैं। सौरभ जोशी जो यूट्यूब के जगत में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर के टॉप 10 में भी आते हैं। और ब्लागिंग से इन्होंने हाल ही में एक आलीशान बंगला भी खरीदा है।

यूट्यूब से कमाई, सौरभ जोशी मुख्य रूप से यूट्यूब चैनल जो ब्लॉगिंग करके उन्होंने यूट्यूब जगत में अपनी फैमिली बनाई है।
इनका यूट्यूब चैनल सौरभ जोशी ब्लॉक है जिस पर तकरीबन 3.59 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। सौरभ जोशी टॉप 10 युटयुबरों में भी आते हैं। इनकी वीडियो काफी दिलचस्प होती है। और बता दे की इनकी यूट्यूब से पर महीने की कमाई लगभग 70 से 80 लाख पर महीना तक सिर्फ यूट्यूब से कमाई होती है और कोई प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम पर भी उनके काफी फॉलोअर है। और यूट्यूब पर उनकी कई यूट्यूब वेबसाइट है जिनसे उन्हें कई लाखों तक कमाई होती रहती है।


इंस्टाग्राम से कमाई, यूट्यूब से इतनी कमाई होने के बावजूद सौरभ जोशी अपने इंस्टाग्राम से भी कई लाख रुपए की कमाई हर महीने इनकम जनरेट करते हैं। इनका इंस्टाग्राम पर कुल फॉलोअर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं। इंस्टाग्राम से भी कमाई इनका लगभग 20 से 25 लाख महीना होता है। और सौरभ जोशी अन्य कहीं प्लेटफार्म से भी कमाई करते हैं जैसे ट्विटर और अन्य प्लेटफार्म है।

गाड़ियों का कलेक्शन, सौरभ जोशी शौकीन तरीके से जीने वाले व्यक्ति हैं, वह अपना जीवन लग्जरी तरीके से जीते हैं और गाड़ियों का भी शौक रखते हैं, उनके पास लगभग 5या 6 गाड़ियां हैं। और इसमें सबसे महंगी गाड़ी जो तकरीबन फोर्स 718 बॉक्सटर जो तकरीबन 1 करोड़ 40 लाख के करीब की है, इसके बावजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर भी रखे हैं। जो तकरीबन 45 लख रुपए का आता है। और महिंद्रा थार भी टॉप मॉडल रखें जो 20 से 25 लख रुपए की है।और कई गाड़ियां भी उनके पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top