नेपाल में सोशल मीडिया अप युटुब फेसबुक और व्हाट्सएप ट्विटर पर लगा प्रतिबंध,
नेपाल सरकार ने जब सोशल मीडिया ऐप फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे व्हाट्सएप समेत कई ऐप को प्रतिबंध लगाया तो नेपाल के सभी युवक और हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आए और सरकार के लगाए गए इस प्रतिबंध के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने लगे और इसी के साथ सभी में आक्रोश को सरकार के सामने प्रदर्शित करने लगे। नेपाल की राजधानी काठमांडू में लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे और 26 लोकप्रिय एप्स को प्रतिबंध लगाया गया इस प्रतिबंध से लोग नाखुश नजर आते हुए दिखे।
उन्होंने सड़कों पर उतरकर मार्च चालू कर दिया और सरकार के खिलाफ नारा भी लगने लगे की भ्रष्टाचार बंद करो”सभी सोशल मीडिया से प्रबंध हटाओ, जैसी नारा का प्रयोग करके धरना प्रदर्शन चालू रखा।
Massive protests in #Nepal after ban on 26 social media apps + corruption – I give you the details of the GEN-Z PROTEST #NepalBansSocialMedia #GenZProtest #SocialMedia pic.twitter.com/LRe2OZ9FJD
— Shreya Upadhyaya (@ShreyaOpines) September 8, 2025
नेपाल की राजधानी काठमांडू में धरना प्रदर्शन के बाद कर्फ्यू का माहौल बन गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान लोगों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि झंडा लेकर सरकार के खिलाफ नारा लगाते हुए और सोशल मीडिया ऐप पर लगे प्रतिबंध को हटाने का भी मांग किया। अधिकारियों के अनुसार धरना प्रदर्शन कर रहे युवक जो संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे उनको हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा। और रबड़ की गोलियों का भी इस्तेमाल करनापड़ा। इसके बाद काठमांडू के कार्यालय की प्रवक्ता मुक्तिराम रिजाल को कर्फ्यू लगाना पड़ा। लोगों में आक्रोश इतना ज्यादा था कि यह कर्फ्यू रात 10:00 बजे तक रहेगा।
और प्रदर्शन कारीयो ने संसद भवन के पास आज भी जलाए और संसद भवन में घुसने की कोशिश की तोड़फोड़ की इसके बाद प्रशासन ने फायर करने का आज्ञा दे दी । प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकरियों मैं भगदड़ मच गई जिसमें कई लोग घायल भी हो गए।
हिंसा और विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के बाहर जवानों को तैनात किया गया जिसमें प्रदर्शनकारियों को किसी तरह हटाया गया और 10:00 बजे रात तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।